संभल : 24 कोसीय तीर्थ परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु, गूंजे श्री कल्कि के जयकारे
संभल, अमृत विचार। 68 तीर्थ और 19 कूपों की नगरी संभल में मंगलवार को ऐतिहासिक 24 कोसीय तीर्थ परिक्रमा की शुरुआत हुई। परिक्रमा में लाखों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर भगवान श्री कल्कि के जयकारे लगाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया।
आदमपुर मार्ग पर गांव बेनीपुर चक में स्थित प्राचीन श्री वंश गोपाल तीर्थ से मंगलवार को सुबह 4 बजे तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। यहां स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने श्रद्धालुओं को तिलक करके परिक्रमा मार्ग के लिए रवाना किया। महिला, पुरुष, युवाओं के अलावा बुजुर्गों ने भी तीर्थ परिक्रमा में हिस्सा लेते हुए भगवान श्री कल्कि के जयकारे लगाए। वहीं साधु संतों की मंडली भजन करते हुए कीर्तन करते हुए परिक्रमा मार्ग पर आगे बढ़ी।
इस बीच नीमसार तीर्थ पर फेरी मेले का आयोजन हुआ। जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड में स्नान करने के बाद दर्शन पूजन करते हुए पुण्य लाभ कमाया। नीमसार तीर्थ से होकर श्रद्धालुओं ने प्राचीन चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का रुख किया। जहां श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम करना है। तीर्थ परिक्रमा में श्रद्धालुओं के उमड़ने को लेकर जगह-जगह पुलिस तैनात रही।
ये भी पढ़ें : संभल: युवक का अपहरण कर ट्रेन से जाने की सूचना पर मची खलबली