संभल हिंसा में तुर्कों की गोली से युवक हुआ था घायल, दर्ज कराया मुकदमा

संभल हिंसा में तुर्कों की गोली से युवक हुआ था घायल, दर्ज कराया मुकदमा

संभल, अमृत विचार। संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा में तुर्कों व दूसरी बिरादरी के लोगों के बीच फायरिंग की बातों के बाद अब गोली से घायल के परिजनों की तरफ से जो मुकदमा दर्ज कराया गया है उसमें साफ तौर पर कहा गया है की तुर्क बिरादरी के लोगों द्वारा की गई फायरिंग में युवक गोली लगने से घायल हुआ।

संभल हिंसा में जामा मस्जिद से कुछ दूर रहने वाला वसीम भी गोली लगने से घायल हुआ था। मुरादाबाद जनपद के टीएमयू मेडिकल कॉलेज में इलाज के बीच वसीम के चाचा नसीम ने 24 नवंबर को मुरादाबाद जनपद के ही पाकबड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। यह मुकदमा अब आगे की कार्रवाई के लिए संभल कोतवाली पहुंचा है। नसीम ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसमें कहा गया है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जिसमें तुर्क बिरादरी के लोग भी थे।

भीड़ ने सर्वे का विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया था। भीड़ में से तुर्क बिरादरी के कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान एक गोली उसके भतीजे वसीम को लगी जो अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नसीम नाम के व्यक्ति ने मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जो वहां से स्थानांतरित कर संभल भेजा गया है। पुलिस तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

ये भी पढे़ं : प्रयागराज : संभल हिंसा में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिका हेतु उचित पीठ नामित करने का निर्देश

ताजा समाचार

लोकसभा में संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प, प्रियंका और अखिलेश ने कहा- खोखला और फर्जी वादा
पीलीभीत: ट्रैक्टर से बांधकर खींचे गए गोवंश के शव, प्रधान पुत्र समेत दो पर एफआईआर
लखीमपुर खीरी: ध्वस्तीकरण में पक्षपात का आरोप, दुकानदारों ने दिया धरना, कहा- रसूखदारों पर प्रशासन मेहरबान
लखीमपुर खीरी: हवाई यात्रा का इंतजार खत्म...पांच सदस्यों को लेकर मुजहा हवाई पट्टी पर उतरा विमान, घंटे भर रुकने के बाद वापस लौटा लखनऊ
बहराइच: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने यूनुस से नोबल पुरस्कार वापस लेने की उठाई मांग
लालच में हमने सारे जेवर चुरा लिए... बैंक लॉकर से गहने चुराने वाली महिला गिरफ्तार, पति फरार