बदायूं: रफ्तार का कहर...ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

थाना वजीरगंज क्षेत्र में कस्बा सैदपुर के साहवर खेड़ा मोड़ पर हुआ हादसा

बदायूं: रफ्तार का कहर...ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

वजीरगंज, अमृत विचार। थाना वजीरगंज क्षेत्र में कस्बा सैदपुर के पास गांव साहवरखेड़ा मोड़ पर ट्रैक्टर ने बगरैन की ओर से आए बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। 

बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव गुधनी निवासी अनूप शर्मा (29) वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा बगरैन में अपनी रिश्तेदारी में गए थे। शाम लगभग छह बजे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। सैदपुर के पास गांव सावरखेड़ा मोड़ तेज रफ्तार से आए ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। अनूप शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: कांस काटकर लौट रहे युवक की गंगा में डूबकर मौत