कासगंज: बिजली चोरी पर कसी लगाम, 40 बकाएदारों के काट दिए कनेक्शन

बकाए की वसूली के लिए विद्युत विभाग ने चलाया अभियान

कासगंज: बिजली चोरी पर कसी लगाम, 40 बकाएदारों के काट दिए कनेक्शन

कासगंज, अमृत विचार। कस्बा अमांपुर में विद्युत विभाग द्वारा बकाए की वसूली एंव विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। बकाया जमा न करने पर 40 उपभोक्ताओ के कनेक्शन विच्छेद किए गए। बकायदारों से 50 हजार रुपए की वसूली की गई।

एसडीओ गौरव शर्मा एवं जेई रामजीत राम ने बिजली विभाग की टीम के साथ नगर में बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 40 बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। बिल भुगतान करने वाले कनेक्शन धारकों को मौके पर ही रसीद उपलब्ध कराई गई। इस दौरान टीम ने 50 हजार रुपये की वसूली की। जेई रामजीत राम के नेतृत्व में कस्बा के ददवारा, सहावर रोड, एटा रोड, कालेज रोड, राजीव नगर, जवाहर नगर, शास्त्री नगर में राजस्व वसूली व डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। जिन उपभोक्ता पर बिजली बिल काफी समय से बकाया है। उनको जमा न कर पाने की स्थिति में उनके बिजली कनेक्शन को पोल से केबल काटकर डिस्कनेक्ट कर दिया गया। बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को तत्काल रसीद दी गई। जेई रामजीत राम ने लोगों से समय पर बिल अदा करने की अपील की। इस मौके पर एसडीओ गौरव शर्मा, जेई रामजीत राम, लाइनमैन अवधेश कुमार, विनोद वर्मा, मनोज कुमार, आशू यादव, सर्वेश कुमार, नाजिम, राजपाल, राजेश कुमार, संजीव कुमार, सत्येन्द्र यादव, मुकेश बाबू आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: लोग देखते रह गए और हजारा नहर में युवक ने लगा दी छलांग, जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड पर कोर्ट के फैसले को हिंदू संगठनों ने बताया ऐतिहासिक
कानपुर में मुर्गा कारोबारी से हिस्ट्रीशीटर व उसके भतीजे ने की 90 हजार की वसूली: आरोपियों ने कर्मचारी से भी की मारपीट
कासगंज: ऑनलाइन ट्रेडिंग का खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश, प्रधानमंत्री से की ये मांग
शाहजहांपुर: तहसील परिसर में टंकी पर चढ़ी महिला, बोली- समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कूद जाऊंगी
म्यांमार ने 6,000 से अधिक कैदियों को किया रिहा, जेल में बंद सैकड़ों को माफी मिली
Kanpur में चलेगा टीबी रोगियों को खोजने का अभियान, घर-घर जाकर होगी लोगों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित