Kanpur में चलेगा टीबी रोगियों को खोजने का अभियान, घर-घर जाकर होगी लोगों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित
कानपुर, अमृत विचार। वर्ष 2025 तक जिले को टीबी मुक्त कराने के उद्देश्य से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी रोगियों को खोजने का अभियान स्वास्थ्य विभाग चलाएगा। यह अभियान पूरे 100 दिनों तक चलेगा। अभियान के दौरान टीबी के लक्षण और टीबी ग्रस्त दोनों ही मरीज खोजे जाएंगे। साथ ही मरीजों की हिस्ट्री भी ली जाएगी।
अभियान अगले सप्ताह से शुरू होकर पूरे 100 दिन यानी 24 मार्च 2025 तक चलेगा। सीएमओ डॉ.हरिदत्त नेमी ने बताया कि कोविड प्रबंधन की तर्ज पर टीबी उन्मूलन अभियान का संचालन किया जाएगा। ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट की नीति को अपनाते हुए लक्षण के आधार पर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
स्क्रीनिंग में उन लोगों को जरूर शामिल किया जाएगा, जो अधिक बीमार रहते है, खांसी की समस्या है, बीड़ी व सिगरेट का सेवन करते हो या जिनके आवास पर टीबी के मरीज है या पूर्व में थे, उनकी जांच कराई जाएगी। टीबी की पुष्टि होने पर तत्काल उनका उपचार शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में रूपरेखा तैयार की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं को अभियान के संबंध में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा एनएनएम, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगी। साथ ही संबंधित मरीज का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज करेंगी।