सुनिये डॉक्टर का भाव विभोर कर देने वाला भजन: अधरों पर धरे मुरली घनश्याम तुम्हें देखूं
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के अलीगंज क्षेत्र का कॉमर्शियल पॉकेट ग्राउंड परिसर शुक्रवार की रात श्री कृष्ण के भजनों से गुलजार रहा। ब्रजवन की लताओं में, घनघोर घटाओं में, घनश्याम तुम्हें देखूं...श्री जमुना जी का तट हो, जंगल का.... बस रास रचाते घनश्याम तुम्हें देखूं... भजन सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। केजीएमयू स्थित नेत्र रोग विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.विनीता सिंह ने यूपी महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मनमोहक भक्ति गीत सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
सुनिये KGMU डॉक्टर का भाव विभोर कर देने वाला भजन
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 4, 2025
राजधानी के अलीगंज क्षेत्र में यूपी महोत्सव की शुरुआत
श्री कृष्ण के भजनों से गुलजार रहा यूपी महोत्सव@kgmu_medical | #Lucknow | #UttarPradesh | #Video pic.twitter.com/LADqIO5nLW
यह भी पढ़ेः BPSC PT परीक्षा का हुआ री-एग्जाम, 6 हजार अभ्यर्थी हुए शामिल