कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड पर कोर्ट के फैसले को हिंदू संगठनों ने बताया ऐतिहासिक
बोले-एनआईए कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य, चंदन को मिला न्याय
अमांपुर, अमृत विचार। बहुचर्चित चंदन हत्याकांड में लंबे इंतजार के बाद एनआईए कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने को लेकर विहिप और बजरंग दल के नेताओं ने शनिवार को हर्ष व्यक्त किया। इस फैसले को ऐतिहासिक और स्वागत योग्य बताते हुए सत्य की जीत बताई।
अमांपुर कस्बे में विहिप, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियो व कार्यकताओं ने चंदन गुप्ता हत्या कांड में लखनऊ की एनआईए कोर्ट द्वारा दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद पदाधिकारियों ने हर्ष जताया हैं। सात साल बाद आए चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनना एक ऐतिहासिक फैसला है। पदाधिकारियों ने कोर्ट का आभार व्यक्त किया। नगर संघचालक राकेश पाराशर ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद दोषियों को आखिरकार सजा हो गई। यह फैसला सत्य की जीत है। जिसका सभी हिन्दूवादी संगठन स्वागत करते हैं। हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, रामनरायन मित्तल, राकेश पाराशर, विजयप्रकाश गुप्ता, धीरज गुप्ता, गौरव गुप्ता, पुष्पेंद्र वर्मा, अवधेश सर्राफ, आकाश गुप्ता सर्राफ, रामखिलाड़ी उपाध्याय, डॉ. शिवांशू अग्रवाल, आदित्य नंदन, पुष्पेंद्र कुमार, सोनू गुप्ता, चेतन सोलंकी, नीरज गुप्ता, विकास दादा, पृथ्वीराज चौहान, सुखवीर चौहान, लक्ष्मण शर्मा, अंशुल वर्मा, राहुल जौहरी, आशीष चौहान, अभिषेक सर्राफ, मोहनलाल शाक्य, आयुष भारद्वाज, रोहित पाल, शिवम सोलंकी, कृष्णा आर्य, मनु गुप्ता, रोहित माहेश्वरी, प्रियांशू, दीपक, ध्रुव आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: ऑनलाइन ट्रेडिंग का खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश, प्रधानमंत्री से की ये मांग