लखीमपुर खीरी: हाईवे पर किराने की दुकान पर चोरों ने हाथ किया साफ, नकदी समेत ले गए सामान

लखीमपुर खीरी: हाईवे पर किराने की दुकान पर चोरों ने हाथ किया साफ, नकदी समेत ले गए सामान

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना मैगलगंज क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा चपरतला के निकट एक किराने  की दुकान का ताला तोड़ दिया और 25 हजार रुपये की नकदी समेत हजारों रुपये का सामान भर ले गए। 

नेशनल हाईवे पर चपरतला टोल प्लाजा के पास हाईवे किनारे गांव दरियाबाद भानपुर निवासी शिवचंद्र सिंह का मकान है। मकान में ही उनकी किराने की दुकान है। गुरुवार सुबह गन्ना की पर्ची आ जाने से शिवचंद्र दुकान और मकान में ताला लगाकर अपने गांव चले गए थे। अपने घरेलू काम निपटाकर वह शुक्रवार की शाम करीब सात बजे पहुंचे तो देखा उनका गैलरी का ताला टूटा पड़ा था। यह देख उनके होश उड़ गए। 

अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। दुकान में रखे 25000 रुपये, आटा, चीनी, चावल सहित तमाम सामान गायब था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, लेकिन तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : नेपाल सीमा पर रास्तों की नाकेबंदी कर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान