गोंडाः युवा संवाद यात्रा में छात्रों ने कॉपी किताब से जीएसटी हटाने की उठाई मांग
इटियाथोक/गोंडा, अमृत विचार: छात्र पंचायत की युवा संवाद यात्रा तीसरे दिन शनिवार को इटियाथोक ब्लॉक पहुंची। यहां रामतेज पटेल स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने युवा संवाद यात्रा में अपनी बात रखी।
स्कूल की एक छात्रा ने कहा कि सरकार कॉपी किताब से जीएसटी हटाए ताकि आम घरों के बच्चों के लिए शिक्षा सस्ती और सुलभ हो सके। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने सभी युवाओं से इस संवाद यात्रा में जुड़ने की अपील की। छात्रा रिंकी तिवारी ने कॉपी किताब पर जीएसटी हटवाने की मांग की।
छात्र संदीप कुमार ने बोर्ड सेंटर को दूर न करने की अपील की। कई छात्रों के द्वारा पेपर लीक का बड़ा मुद्दा उठाया गया। इन सभी की समस्याओं को सुनकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लखनऊ में इसे उठाने का आश्वासन दिया। शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने बाबागंज रोड खराब होने की बात रखी।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है। कार्यक्रम संयोजक विशाल वर्मा ने बताया कि इटियाथोक विकास खंड के छात्र-छात्राओं को युवा संवाद के कार्यक्रम से जोड़ा गया है। इस अवसर पर उमेश यादव, दीनानाथ वर्मा, सूरज शुक्ला, सतीश मिश्रा, राजेश मौर्य, रंजीत पाण्डेय, शुभम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेः सर्विलांस सेल ने 15 लाख कीमत के मोबाइल किए बरामद