SBI: एसबीआई की इस स्कीम से हर घर में होंगे लखपति, बच्चों और बुजुर्गों के लिए बहुत कुछ खास
लखनऊ, अमृत विचारः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को लखपति बनाने के लिए एक सुनहेरा प्लान लेकर आया है। बैंक निम्न मध्यवर्गीय और उससे ऊपर की आय वाले परिवार वाले लोगों के भविष्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए खास RD स्कीम लाया है। इस योजना का नाम भी हर घर लखपति रखा गया है। इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों के लिए बैंक SBI पैट्रन नाम से एक नई योजना लेकर आया है। शुक्रवार को प्रेस रिलीज के जरिए इन दोनों स्कीम की जानकारी दी गई.
क्या है हर घर लखपति योजना
इस योजना के तहत कस्टमर खास तरह से खास राशि को जमा कर सकता है और तय समय में एक लाख या छोटी-छोटी किश्तों में अमाउंट जमा कर सकता है। यह योजना बच्चों में शुरू से ही बचत की आदत डालने और फाइनेंशियल प्लानिंग की ट्रेनिंग देने के लिए तैयार की गई है।
80 साल से अधिक के बुजुर्गों को मिलेगा ज्यादा ब्याज
SBI पैट्रन स्कीम को खास तौर पर बुजुर्गों के लिए तैयार किया गया है। यह फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD scheme) बैंक के नए और पुराने दोनों कस्टमर्स के लिए है। एसबीआई अधिकारियों के मुताबिक इन स्कीम्स का मकसद इनोवेशन के जरिए डिपॉजिट के मामले में बाजार में अपनी लीडरशिप को बनाए रखना है। SBI के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने बताया कि बैंक का मकसद गोल आधारित फाइनेंशियल प्रॉडक्ट तैयार करना है, जो केवल फाइनेंशियल रिटर्न को ही नहीं बढ़ाए, बल्कि कस्टमर के सपनों को पंख लगाने में मदद करे। साथ ही कहा कि ट्रेडिशनल बैंकिंग के दायरे में ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करके वे इसे अधिक असरदार बनाना चाहते हैं। साथ ही कहा कि भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए उनका ये कदम न सिर्फ लोगों को इनोवेशन और टेक्नोलॉजी की ओर आगे बढ़ाएगा बल्कि लोगों लोगों की कई स्तर पर मदद भी करेगा।
SBI V-CARE स्कीम पहले ही लॉन्च
बैंक की ओर से बुजुर्गों को आर्थिक मदद देने के लिए एसबीआई वी-केयर स्कीम पहले ही लॉन्च की जा चुकी है। पांच से 10 साल की समय सीमा वाली ये स्कीम अंत में 7.5 फीसदी का रेट ऑफ इंट्रेस्ट देकर लोगों को लाभ पहुंचाएगी। इसी तरह SBI की 444 days FD scheme सीनियर सिटीजन्स को 7.75 फीसदी का ब्याज दर ऑफर किया गया है, लेकिन आपको बता दें कि जो भी लोग इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं उनके लिए यह स्कीम सिर्फ 31 मार्च 2025 तक ही उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ेः IRCTC करायेगा बेंगलुरु समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सैर, जानें कैसे करें आवेदन और लें फ्लाइट का मजा