अयोध्या: नवविवाहिता की मौत से आहत किन्नर समाज ने निकाला कैंडल मार्च

खंडासा के जयराजपुर में हुई थी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, केस दर्ज होने के बाद आरोपियों की हुई गिरफ्तारी भी

अयोध्या: नवविवाहिता की मौत से आहत किन्नर समाज ने निकाला कैंडल मार्च

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। खंडासा थाना क्षेत्र के जयराजपुर में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत प्रकरण में किन्नर समाज विरोध प्रदर्शन पर उतर आया है। अयोध्या की गद्दीनशीन पिंकी मिश्रा किन्नर के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने शुक्रवार देर शाम कुचेरा बाजार में कुचेरा डीह से सेवरा मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला।

बीते 29 दिसंबर को जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र के जयराजपुर गांव में नव विवाहिता वैशाली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ मिला था। वैशाली का मायका कुचेरा बाजार में है। उसकी शादी 17 फरवरी 2024 को खण्डासा थाना क्षेत्र के जयराजपुर गांव निवासी श्रवण कुमार के साथ हुई थी। नव विवाहिता वैशाली मौर्य की मौत के मामले में पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है, पुलिस ने पति, सास व ससुर को गिरफ्तार भी कर लिया। 

शुक्रवार की देर शाम किन्नर समाज की गद्दी नशीन पिंकी मिश्रा ने मृतका की मां धर्मराजी व सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों के साथ दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए सेवरा मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रही अयोध्या की गद्दीनशीन पिंकी मिश्रा किन्नर ने कहा कि जबतक दोषियों को सजा नहीं दी जाएगी तब तक किन्नर समाज बैठने वाला नहीं है। कैंडल मार्च में मृतका की मां धर्मराजी, पिता राम कलप, भाई राजेश कुमार, अनिल मौर्या, जगजीवन, साहब प्रसाद, देवीदीन, भगौती दीन, देवी प्रसाद कौशल, अनुज कौशल, ओमप्रकाश तिवारी, अरविन्द मौर्या, संजय पाण्डेय, हंसराज मौर्या सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Ayodhya News : कंबल वितरण में उमड़ी भीड़, बड़ी संख्या में लोग खाली हाथ लौटे