Kanpur: सेंट्रल के सिटी साइड में बनेगी टेंट सिटी; एक साथ ठहर सकेंगे 200 श्रद्धालु, हरे रंग का होगा टिकट
On
कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेंट्रल के सिटी साइड में टेंट सिटी बनेगी। इसमें 200 श्रद्धालु ठहर सकेंगे। सेंट्रल स्टेशन से प्रयागराज जाने वालों को हरे रंग का टिकट मिलेगा। श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने पर हरे रंग के आश्रय स्थल में ही ठहराया जाएगा। सेंट्रल स्टेशन के एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बेबी फीडिंग सेंटर 10 जनवरी से चालू हो जाएगा। यात्रियों के लिए स्लीपिंग पॉड्स पहले से ही चालू हैं।
वनवे कुंभ मेला एक्सप्रेस
रेलवे हुबली से लखनऊ वाया सेंट्रल 07373 वनवे कुंभ मेला एक्सप्रेस चलाएगा। यह ट्रेन 4 जनवरी को हुबली से रात 10.05 बजे चलेगी। सोमवार को कानपुर सेंट्रल पर 9.05 बजे आएगी। दस मिनट स्टापेज के बाद 9.15 बजे चलकर उसी दिन लखनऊ 11.30 बजे पहुंचेगी।