कानपुर में मुर्गा कारोबारी से हिस्ट्रीशीटर व उसके भतीजे ने की 90 हजार की वसूली: आरोपियों ने कर्मचारी से भी की मारपीट

कानपुर में मुर्गा कारोबारी से हिस्ट्रीशीटर व उसके भतीजे ने की 90 हजार की वसूली: आरोपियों ने कर्मचारी से भी की मारपीट

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में वर्चस्व कायम रखने के लिए हिस्ट्रीशीटर और उसके भतीजे ने एक मुर्गा कारोबारी को अपना शिकार बनाया। उसे जबरन 90 हजार की वसूली की। इसके बाद और रुपये का दबाव बनाने के लिए उसके कर्मचारी के साथ  मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

तलाक महल गम्मू खां का हाता निवासी मुर्गा कारोबारी तनवीर आलम उर्फ अनस ने पुलिस को बताया कि हाते में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर वसीम इदरिसी उर्फ वसीम कबरा निवासी तलाक महल भोलू पार्षद का खास है। वहीं वसीम का भतीजा कामिल उर्फ कामिल सूटर निवासी कर्नलगंज उसकी शह पर विगत कई महीनों से डरा धमकाकर और झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने व जान से मारने की धमकी देकर थोड़ा-थोड़ा करके 50,000 रुपये की जबरन वसूली कर चुके हैं। 

वहीं खाने पीने (शराब) के नाम पर लगभग 40,000 जबरन ट्रांसफर करा चुका हैं। कारोबारी का आरोप है, कि कामिल सूटर 20,000 रुपये की वसूली और मांग रहा है। आरोप है, कि कहा कि पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी उसका कुछ नहीं कर सकते। क्षे6 में हमेशा वर्चस्व कायम रहेगा। पीड़ित के अनुसार 2 जनवरी की रात लगभग 12 बजे दुकान पर काम करने वाला लड़का शुऐब उनके पास आ रहा था, तभी कामिल सूटर ने उसे रोककर गाली देकर मारपीट की। उसने खींचने लगे तभी उसके पिता नईम व वसीम इदरीसी भी आ गए। 

उन लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। इस दौरान शुऐब का मोबाइल छीना झपटी में कहीं गिर गया। घटना के बाद से वह और उनका परिवार दहशत में जीने को मजबूर है। इस संबंध में कर्नलगंज इंस्पेक्टर रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर वसीम इदरेशी उर्फ वसीम कवरा, कामिल उर्फ कामिल सूटर, नईम के खिलाफ चोट पहुंचाने, धमकी, डर दिखाकर जबरन वसूली की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: महाकुंभ के लिए रोडवेज ने पूरी की तैयारी, झकरकटी बस अड्डे पर 2 लाख लोगों की भीड़ का अनुमान, प्रतिदिन उपलब्ध होंगी 2800 बसें