कानपुर में नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम 2024 का कानपुर पोस्टर लॉच कार्यक्रम...मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौजूद रहीं

कानपुर में नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम 2024 का कानपुर पोस्टर लॉच कार्यक्रम...मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौजूद रहीं

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर स्थित किड्स दिल्ली पब्लिक स्कूल में एएमपी कानपुर टीम ने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम का कानपुर पोस्टर लॉच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला मंत्री मौजूद रहीं। पिछले साल, इस एग्जाम में कानपुर से लगभग 4000 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि इस साल 15 केंद्र बनाए गए हैं और उम्‍मीद है कि लगभाग 5000 बच्चे इस महत्वपूर्ण एग्जाम में बैठेंगे। 

इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों को आकर्षक स्कॉलरशिप्स मिलती हैं, जो न केवल उनका आर्थिक बोझ हल्का करती हैं, बल्कि देश भर के प्रसिद्ध कोचिंग इंस्टीट्यूट में स्कॉलरशिप आधारित प्रवेश की भी सुविधा प्रदान करती हैं। यह परीक्षा बच्चों में कॉम्पिटिटिव परीक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करती है और उन्हें अपने भविष्य के लिए बेहतर अवसर प्रदान करती है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक युसूफ बेग, प्रिंसिपल शाश्वता भदौरिया, एएमपी यूपी टीम के स्टेट सेक्रेटरी सैयद अबरार अली, क्लस्टर हेड सैयद शरीफ अहमद, चैप्टर हेड रिजवान अंसारी, चैप्टर सेक्रेट्री अशफ़ाक सिद्दीकी, शिक्षाविद शाहिद कामरान, लियाकत अली, शेख उमर, जैनब, सबा, मो. जीशान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर के गुजैनी हाईवे पर पेट्रोलियम से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराया...लगा लंबा जाम, चालक और खलासी नशे में मिले