पीलीभीत: ये क्या...मंदिर के कुएं से निकलने लगे नोट तो लूटने पहुंच गई भीड़

मोहल्ला ग्यासपुर स्थित महादेव मंदिर परिसर में है कुआं

पीलीभीत: ये क्या...मंदिर के कुएं से निकलने लगे नोट तो लूटने पहुंच गई भीड़

बीसलपुर, अमृत विचार। महादेव मंदिर के नजदीक कुएं में रुपये निकलने का शोर पूरे नगर में मच गया। कुछ ही देर में लोग घरों से बाल्टी लेकर कुएं के पास पहुंचने लगे और रुपये निकालने का प्रयास करते रहे। बताते हैं कि जब पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचे कुछ कर्मचारी भी इस लालच में आने लगे। कुएं से कुछ लोगों ने रुपये बाहर निकाल भी लिए लेकिन वह नोट फटे हुए थे। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना रहा।
 
पूरा मामला नगर के मोहल्ला ग्यासपुर का है, जहां स्थित महादेव मंदिर परिसर में कुआं है। बताते हैं कि इस कुएं का पानी भी कभी नहीं सूखा। बुधवार को कुएं में 100, 50, 20 और 10 के नोट लोगों को पड़े हुए दिखाई दिए। जिसे देख लोगों के मन में लालच आने लगा। कुएं से रुपये निकलने का शोर चंद मिनट में बढ़ता चला गया। घरों से निकलकर लोग मंदिर के कुएं की तरफ पहुंचना शुरू हो गए और भीड़ जमा हो गई। लोग बाल्टी कुएं में डालकर रुपये निकालने का प्रयास करने लगे। कुएं के पास कुछ सिपाही भी पहुंच गए थे। हालांकि गहराई अधिक होने पर वह चले गए। इसके बाद सूचना मिलने पर कोतवाली से पुलिस पहुंची और जानकारी की। कुछ लोगों ने बाल्टी में रस्सी बांधकर रुपये निकालने का प्रयास किया। नोट बाहर भी आए लेकिन वह फटे हुए थे। इसे कौन फेंककर गया इसका पता नहीं लग सका।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: पांच साल पुराने मामले में मासूम का अपहरण करने वाले को 10 वर्ष कैद

ताजा समाचार