बरेली: पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया, अब जिला अस्पताल में होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन

बरेली: पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया, अब जिला अस्पताल में होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल प्रशासन के बृहस्पतिवार को आंखों के लेंस और दवाओं की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने के बाद मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को लेंस और दवाएं उपलब्ध होने के बाद ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे।

जिला अस्पताल के नेत्ररोग विभाग में लेंस और दवाएं न होने की वजह से करीब छह महीने से मोतियाबिंद के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे। दो दिन पहले अमृत विचार में खबर प्रकाशित होने के बाद अफसरों की नींद टूटी। आननफानन लेंस और दवाओं की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई। नेत्र रोग विभाग के सर्जन डॉ. डीएन सिंह ने बताया कि लेंस और दवाएं न होने से काफी समय से ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे। अब सर्दी शुरू होने के साथ ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी थी। अब लेंस और दवाएं मिलने से मरीजों के ऑपरेशन हो सकेंगे।