पीलीभीत गन्ना समिति के अध्यक्ष बने दिग्विजय सिंह, जानिये बीसलपुर का कौन बना अध्यक्ष

पीलीभीत गन्ना समिति के अध्यक्ष बने दिग्विजय सिंह, जानिये बीसलपुर का कौन बना अध्यक्ष

पीलीभीत, अमृत विचार। सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चुनाव गुरुवार को हुआ। जिसमें  पीलीभीत, पूरनपुर, बीसलपुर आदि समिति में अध्यक्ष (सभापति), उपाध्यक्ष (उपसभापति) पद निर्वाचन हुआ।  भाजपा नेताओं की मौजूदगी में नवनिर्वाचित अध्यक्षों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।  इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत में अध्यक्ष पद पर ग्राम ऐमी के चौधरी दिग्विजय सिंह पुत्र जगवीर सिंह निर्विरोध चुने गए। जबकि उपसभापति पद पर चिनौरा के जगदीश चंद पुत्र रुपचंद चुने गए। इसके अलावा सत्यप्रकाश, भजनलाल, जगदीश  चंद, धर्मपाल, सोमपाल, मुन्नीदेवी, ममता देवी, विजयपाल गंगवार आदि संचालक सदस्य निर्विरोध चुने गए थे। उधर, बीसलपुर सहकारी गन्ना समिति में 11 संचालकों के पदों पर चुनाव होना था, जिसमें से आठ संचालक निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। जबकि तीन संचालकों के पदों के लिए डेली गेट द्वारा मतदान किया गया। 

बीसलपुर में भी गुरुवार को गन्ना समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न होना था। जिसमें बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरोली निवासी राजेश सिंह उर्फ बबलू को गन्ना समिति का निर्विरोध अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए बरखेड़ा के राजेश उर्फ राजू की पत्नी शीला देवी भी निर्विरोध निर्वाचित हुई। आरओ तहसीलदार करम सिंह ने निर्वाचित अध्यक्ष राजेश सिंह को भाजपा के बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा व अन्य संचालकों की मौजूदगी में प्रमाण पत्र देकर उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा की।  राजेश सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद भाजपाइयों ने जमकर खुशी मनाई। उधर, पूरनपुर में भी अध्यक्ष पद पर निर्विरोध नितिन दीक्षित का निर्वाचन हुआ।

यह भी पढ़ें: पीलीभीत: करोड़ों की ठगी करने वाला भेजा गया जेल, पुलिस से बोला- शेयर बाजार में डूब गई पूरी रकम

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा