गोंडा: तालाब में उतराता मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस
कटरा बाजार/गोंडा, अमृत विचार: कटरा बाजार थाना क्षेत्र के सेल्हरी गांव के मजरा सेल्हरा स्थित ईदगाह के पास तालाब में बहस्पतिवार की सुबह एक युवती का शव उतराता मिला। युवती का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। मृतका की पहचान इसी गांव के मजरा अहिरन पुरवा की रहने वाली 22 वर्षीय सोनी पुत्री रमेश के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीओ करनैलगंज ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों से घटना की जानकारी ली। मृतका के पिता ने बेटी की हत्या किए जाने की आशंका जतायी है। सीओ करनैलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- Gonda में रफ्तार का कहर: रोडवेज बस ने पीएसी के हेड कांस्टेबल को रौंदा, PAC कर्मियों में आक्रोश