लखनऊ: इंदिरानगर इकाई के अध्यक्ष बने आकाश अग्रवाल, मंजीत सिंह महासचिव

लखनऊ: इंदिरानगर इकाई के अध्यक्ष बने आकाश अग्रवाल, मंजीत सिंह महासचिव

लखनऊ, अमृत विचार। आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। इन्दिरा नगर स्थित मयूर कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी मौजूद रहे। बैठक के दौरान आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की इन्दिरा नगर इकाई का अध्यक्ष आकाश अग्रवाल और महासचिव मंजीत सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया है।

इस दौरान कार्यकारणी में विस्तार किया गया है। कार्यकारणी में संरक्षक जीतेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी और देवेंद श्रीवास्तव को बनाया गया है, वहीं  सचिव पद पर मोहम्मद जुबैर खान एवं सुनील रावत को चुना गया है। जबकि उपसचिव प्रतिबिंब गुप्ता बने हैं।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने 12 अक्टूबर को होने वाले "व्यापारी सम्मान समारोह" पर चल रही तैयारियों की समीक्षा की है। इस दौरान सभी व्यापारियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की शपथ ली। इस बैठक में विवेक सचिदेवा, अरुण मिश्र, सचिन पांडेय, अनुभव तिवारी, एडवोकेट मारिया, रिंकी शर्मा यशपाल सिंह, शरद महलोत्रा, अनिल यादव, हर्ष बंसल, निवेदन दीक्षित, विवेक दुबे आदि सैकड़ों व्यापारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: LUCKNOW: सीतापुर रोड पर इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक