लखीमपुर खीरी : तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े तीन ड्राइवरों को रौंदा, हालत गंभीर
गुलरिया चीनी मिल की डिस्टलरी गेट के सामने हुआ हादसा
भानपुर/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर-पलिया हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पड़रिया तुला में सांड से टकराकर दो कार सवारों की मौत के बाद गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार एक पिकअप ने गुलरिया चीनी मिल के डिस्टलरी गेट के पास खड़े तीन टैंकरों के चालकों को रौंद दिया, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दो चालकों को जिला अस्पताल रेपर कर दिया है।
हादसा गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। मुर्गों से भरी एक पिकअप तेज रफ्तार भीरा से लखीमपुर की तरफ जा रही थी। गुलरिया चीनी मिल की डिस्टलरी गेट के पास चालक स्टेयिरंग से नियंत्रण खो बैठा। इससे अनियंत्रित पिकअप रांग साइड आ गई और गेट के पास सड़क किनारे खड़े गाजीपुर निवासी टैंकर चालक खेदा (45) पुत्र मोती, सीतापुर जिले के झरेखापुर निवासी परविंदर यादव (35) पुत्र रेवतल और लखीमपुर निवासी रोहित दीक्षित (30) पुत्र जगदीश प्रसाद को रौंद दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के चालक पिकअप लेकर भागने लगा। सूचना पर पहुंची यूपी 112 की पीआरवी 2869 ने पीछा कर चालक को घटनास्थल से पीछा किया। खुद को घिरता देख करीब तीन किलोमीटर दूर चालक पिकअप को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी बिजुआ भेजा, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर घायल खेदा व परविंदर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से छुट्टी दे दी गई। प्रभारी निरीक्षक भीरा पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लिया गया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे, किसान की मौत