Lucknow News : प्रतापगढ़ का गैंग बता Property Dealer से फोन पर मांगी 5 लाख की रंगदारी
लखनऊ, अमृत विचार : सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रापर्टी डीलर से फोन पर 5 लाख की रंगदारी मांगी गई। फोनकर्ता ने अपना प्रतापगढ़ का गैंग बताया। आरोपियों ने रुपये नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। धमकी भरी कॉल से पीड़ित व उसका परिवार दहशत में है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के निर्देश पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक, कृतिका अपार्टमेंट निवासी प्रापर्टी डीलर प्रशांत तिवारी गत 24 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे वह घर पर थे। तभी अनजान नंबर 80525....से कॉल आई। प्रशांत ने जैसे ही कॉल रिसीव, तभी पीछे से कुछ लोगों ने गाली देना शुरू कर दिया। प्रशांत कुछ समझ नहीं पाए। गाली देने से मना करने पर आरोपी ने अपना नाम सुमित सिंह बताया। प्रशांत ने कहा कि वे किसी सुमित नाम के व्यक्ति को नहीं जानते। ऐसे में उन्होंने फोन काट दिया।
कुछ देर बाद 93057.....से कॉल आई। इस बार भी कॉलर ने सुमित सिंह नाम बताते हुए सौरभ नायक उर्फ काजू, प्रिंस, शिवांश त्रिपाठी और हिमांशु तिवारी का नाम लेकर धमकाया। बोला कि प्रतापगढ़ का यह गिरोह है। जिसे जमीन कारोबार करने के बदले रुपये देने पड़ते हैं। तुमने नया-नया जमीन का काम शुरू किया है। तुम बहुत सी जमीन बिकवा रहे हो। हमारा हिस्सा 5 लाख पहुंचा दो। पीड़ित ने इंकार किया तो फोनकर्ता ने कहा कि थार जीप से चलते हो। जब चाहूंगा सिर्फ एक गोली से निपटा दूंगा। धमकी भरा फोन आने से प्रशांत घबरा गए। पीड़ित ने डीसीपी साउथ से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस को धमकी भरी कॉल की रिकॉर्डिंग भी सुनाई। मामला गंभीर देख डीसीपी के निर्देश पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर ने बताया कि सर्विलांस की मदद से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- गलन-ठिठुरन बरकरार : गुनगुनी धूप के साथ पछुवा हवा ने बढ़ा दी ठंड....जाने कल का हाल