बहराइच में उपद्रवियों ने टेंपो और पंपिंग सेट में लगाई आग, घर में की जमकर तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात

गांव में पुलिस तैनात, हत्या का केस दर्ज होने के बाद समुदाय विशेष के लोग बने निशाना

बहराइच में उपद्रवियों ने टेंपो और पंपिंग सेट में लगाई आग, घर में की जमकर तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात

भगवानपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत करेहना में मुनीम की हत्या के मामले में छह लोगों पर केस दर्ज हुआ। इसके बाद शाम को उपद्रवियों ने उत्पात मचाते हुए टेम्पो में आग लगा दी। मकान में तोड़फोड़ भी की। इसको लेकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना के मजरा माधवपुरवा गांव निवासी बीयर दुकान के मुनीम गिरधारी लाल मिश्रा (45) का शव गांव के तालाब में सोमवार सुबह मिला था। भाई और पुत्र प्रशांत मिश्रा ने गांव निवासी शकील, रईस, मुस्तकीम, जुबेर समेत अन्य पर मवेशी हांकने के विरोध में अगवा कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। 

पुलिस ने शाम को ही छह लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद बहुसंख्यक समाज के लोगों ने शाम को उपद्रव मचाया। सभी ने गांव निवासी शकील का टेम्पो और पंपिंग सेट जला दिया। वसीम का पंपिंग सेट, हनीफ के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। 

इसको देखते हुए थाने की भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हल्का दरोगा अशोक कुमार पासवान ने बताया कि सिर्फ एक टेम्पो जलाया गया है। स्थिति सामान्य है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे