Sitapur : मंदिर पहुंचे युवक ने रेता खुद का गला, गंभीर हालत में जिलाअस्पताल में भर्ती
सीतापुर, अमृत विचार: रामकोट इलाके के रामेश्वरम मंदिर में पूजा करते हुए एक युवक ने अचानक धारदार हथियार से अपनी ही गर्दन रेत ली, परिसर के भीतर अफरातफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने पर गंभीर रूप से जख्मी युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर हैं। लोग इसे मनौती से जोड़ रहे हैं। लेकिन पिता का कहना है कि जब तक उसका पुत्र होश में नहीं आता, उनका कुछ कह पाना उचित नहीं है।
रामकोट थाना क्षेत्र का बबुरी गांव वासी 25 वर्षीय सरवन कुमार गांव के करीब बने रामेश्वरम मंदिर आया था। पिता शिव नारायण के मुताबिक, पूजा करते समय चाकू से उसकी गर्दन कट गई। पुजारी ने बताया है कि उसके पुत्र ने खुद ही अपनी गर्दन पर चाकू चलाया, जिससे वो जख्मी हो गया। परिसर के भीतर सरवन को तड़पता देख पुजारी ने ही पुलिस और परिवार दोनों को सूचना दी।
रामकोट पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल सरवन कुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर है। चर्चा है कि मनौती के चलते सरवन ने ऐसा किया। उधर, पिता सरवन कुमार का कहना है कि जब तक उसका बेटा होश में नहीं आ जाएगा। कुछ भी कह पाना उचित नहीं है।