पीलीभीत:तहसील में आत्महत्या करने पहुंच गया पूरा परिवार, जानिए क्या थी वजह

पानी निकासी बंद होने से खफा था परिवार, एसडीएम ने समझाकर किया वापस

पीलीभीत:तहसील में आत्महत्या करने पहुंच गया पूरा परिवार, जानिए क्या थी वजह

बीसलपुर, अमृत विचार। परिवार सहित एक ग्रामीण तहसील परिसर में आत्महत्या करने पहुंचा तो खलबली मच गई। मामला पानी निकास बंद करने से जुड़ा था। एसडीएम ने आश्वासन देकर परिवार को वापस लौटा दिया। 

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोगापुर निवासी मलखान सिंह सोमवार को पत्नी रेनू देवी, भाभी रामश्री, भतीजे अमित आदि परिजन के साथ तहसील पहुंचे । सामूहिक रूप से आत्महत्या की चेतावनी दी। उसका कहना था कि गांव में उसका खेत है। इसके पूर्व दिशा में नाली चल रही थी। इस नाली को प्रधान पति ने बंद करके खड़ंजा डलवा दिया, जिससे उसके खेत में तालाब का पानी भर रहा है। उसकी फसल  लगातार नष्ट हो रही है। इसके अलावा प्रधान पति पश्चिम व दक्षिण दिशा में चकरोड बनवाना चाहते हैं। उनके द्वारा ऐसा करने से पानी का निकास पूरी तरह से बंद हो जाएगा। गांव के तालाब का पानी उसके खेत में एकत्र हो जाएगा। खेत में फसलें होना बंद हो जाएंगी , जिससे उसका परिवार का भरण पोषण भी बंद हो जाएगा। आरोप है कि 24 जून को लेखपाल द्वारा उक्त स्थान पर नाली का चलना अंकित पाया था।  इसके बावजूद भी नाली बंद करके खड़ंजा लगाया जा चुका है। नाली को पुनः खुलवाकर न्याय उचित कार्रवाई की जाए।  उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे ने पीड़ित परिवार को मौके पर पहुंचकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीण व उसका परिवार संतुष्ट होकर अपने घर वापस लौट गया।