वर्किंग वूमेन के लिए Good News, 35.5 करोड़ से बनाया जाएगा पहला Working Women Hostel

वर्किंग वूमेन के लिए Good News, 35.5 करोड़ से बनाया जाएगा पहला Working Women Hostel

(गोपाल सिंह) लखनऊ, अमृत विचार: कंपटीशन की तैयारी करने वाली छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के लिए राजधानी में वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर निकालकर एक से डेढ़ महीने में निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद की तरह राजधानी में 5,700 वर्गमीटर में जी-प्लस 5 इमारत का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 104 बेड की व्यवस्था रहेगी। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना से जोन-8 के औरंगाबाद में भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। निर्माण पर लगभग 35.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जल निगम के सीएंडडीएस ने भवन की डीपीआर बनाई है।

बिल्डिंग में होंगे दो ब्लॉक
बिल्डिंग में हॉस्टल और एडमिन दो ब्लॉक होंगे। हॉस्टल ब्लाक में कमरे, बैठने की जगह, टेरेस और कोर्ट यार्ड रहेगा। एडमिन ब्लाक में गेस्ट रूम, लाइब्रेरी, क्रेच, वेटिंग एरिया, वार्डन ऑफिस, मीटिंग हॉल, रिसेप्शन, सर्विस इंट्री, टॉयलेट, एकाउंट ऑफिस, रिकार्ड रूम, किचन और डाइनिंग हाल बनाया जाएगा।

बैडमिंटन कोर्ट और जिमनेजियम भी बनेगा

भवन में गेस्ट रूम, लाइब्रेरी, सिंटिंग एरिया, टेरेस, वेटिंग एरिया के अलावा बैडमिंटन कोर्ट, जिमनेजियम भी बनाया जाएगा। जहां कामकाजी महिलाएं अपनी सेहत का ख्याल भी रख सकेंगी।

दो बेडरूम के मकान भी बनेंगे
हॉस्टल में महिलाओं को परिवार के साथ रहने की व्यवस्था भी रहेगी। इसके लिए सिंगल और डबल बेडरूम के मकान बनाए जाएंगे। सिंगल बेडरूम के मकान लगभग 270 वर्गफीट और डबल बेडरूम के मकान लगभग 350 वर्गफीट के होंगे।

नई तकनीक का होगा इस्तेमाल, गर्मी का प्रभाव कम रहेगा
बिल्डिंग के निर्माण में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। मकान ऐसे बनाए जाएंगे जिनमें सूरज की सीधी तेज धूप न पड़े। आस-पास ग्रीनरी के साथ पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे। वाटर बॉडी भी विकसित की जाएगी। जिससे बिल्डिंग में गर्मी का प्रभाव कम होगा।

नगर निगम ने वर्किंग वूमेन हॉस्टल का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। एक सप्ताह में अप्रूवल मिलते ही टेंडर कराया जाएगा। एक से डेढ़ महीने में निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। हॉस्टल बनने से कम्पटीशन की तैयारी करने आने वाली आस-पास के जिलों की छात्राओं और नौकरी पेशा महिलाओं को रहने की सुविधा मिलेगी।
इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम

यह भी पढ़ेः पंजीकृत ट्रस्ट भी बेच सकेंगे केंद्रों पर धान, सरकार ने किया धान खरीद में ट्रस्ट को शामिल

ताजा समाचार

मुरादाबाद:'मुझे बहन जी ने निकाला, लेकिन मैं अभी भी बसपा का सिपाही'
रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट