Bareilly: संदिग्ध हालात में मिला सफाई कर्मी का शव, विकास भवन में था तैनात

बरेली, अमृत विचार: बड़ी विहार में शनिवार रात 8 बजे बंद कमरे में विकास भवन में तैनात सफाई कर्मी का शव मिला। परिजनों ने सफाई कर्मी के साथ रहने वाले लोगों पर पीटने का आरोप लगाया है। थाना इज्जतनगर पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके पर जांच की।
पुलिस के मुताबिक बड़ी विहार निवासी मनोज कुमार (40) विकास भवन में सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त था। पत्नी से विवाद की वजह से मनोज उससे और बच्चों से अलग रहता था। शनिवार रात 8 बजे जब मनोज घर से नहीं निकला तो उसकी बेटी ने घर जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसने धक्का देकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से बंद था। परिजन किसी तरह कुंडी खोलकर कमरे में पहुंचे तो मनोज का शव चारपाई पर पड़ा था। परिजनों ने थाना इज्जतनगर को सूचना दी।
जानकारी मिलने पर सीओ थर्ड देवेंद्र कुमार और इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडेय मौके पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि मनोज के साथ कुछ लोग शराब पीते हैं। उन्हीं लोगों से मनोज का विवाद हुआ होगा और उनकी पिटाई से ही मनोज की मौत हुई होगी। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: सपा विधायक की दांव पर लगी सीट, पूर्व विधायक ने दावा ठोका