पीलीभीत: दो माह से तालाब में तीन मगरमच्छ, ग्रामीण भयभीत..वनकर्मी बोले- पहले तालाब की सफाई  कराओ..तभी पकड़वाएंगे 

पीलीभीत: दो माह से तालाब में तीन मगरमच्छ, ग्रामीण भयभीत..वनकर्मी बोले- पहले तालाब की सफाई  कराओ..तभी पकड़वाएंगे 

बरखेड़ा, अमृत विचार: दो माह से एक तालाब में तीन मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण इसे लेकर भयभीत हैं, लेकिन वन विभाग सुध नहीं ले रहा है। एक बार टीम पहुंची भी तो पहले प्रधान के स्तर से तालाब की सफाई कराने की सलाह देकर लौट गई।   

ग्राम पंचायत लखाखास के मजरा दौलापुर में आबादी के अंदर एक एकड़ का तालाब है। गांव के ही सोमपाल ने बताया कि इस तालाब में करीब दो माह से तीन मगरमच्छ देखे जा रहे हैं। जोकि आए दिन पानी से बाहर निकल आते हैं। तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना कई बार वन विभाग को दी गई। लेकिन मात्र एक बार वन विभाग के कर्मचारी सूचना पर मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने मगरमच्छों को पकड़ने का प्रयास नहीं किया।

वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से कह दिया कि ग्राम प्रधान के द्वारा इस तालाब की सफाई कराएं। उसके बाद ही मगरमच्छों को पकड़ पाना संभव होगा। सोमपाल ने बताया कि उसका घर तालाब के नजदीक है। शुक्रवार को एक बार फिर सुबह तीनों मगरमच्छ तालाब के पानी से बाहर आ गए। कुछ देर बाद आहट होने पर फिर पानी में चले गए। ग्रामीणों का कहना है की सूचना देने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी मगरमच्छ को नहीं पकड़ रहे हैं जिस कारण ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...