किच्छा: 10 वर्षों से फरार ट्रक चालक बिहार से पकड़ा गया

किच्छा: 10 वर्षों से फरार ट्रक चालक बिहार से पकड़ा गया

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस की टीम ने 10 वर्षों से फरार चल रहे ट्रक चालक को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। 

प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि ग्राम अजीतपुर निवासी महेंद्री देवी ने ट्रक संख्या एन एल 02 जी 7539 के चालक पर तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाकर उसके पति वेद प्रकाश को टक्कर मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना में वेद प्रकाश की मौत हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक शर्मा ने बताया कि विवेचना के दौरान ग्राम बेला, थाना हजारीबाग, झारखंड निवासी मोहम्मद नसरुद्दीन का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार वर्ष 2014 में न्यायालय से आरोपी मोहम्मद नसरुद्दीन को जमानत मिलने के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश कुमार के निर्देशन में टीम का गठन किया गया और टीम को बिहार तथा झारखंड भेजा गया।

पुलिस टीम ने बिहार तथा झारखंड में आरोपी की तलाश की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहम्मद नसरुद्दीन को बिहार के ग्राम कुदरा स्थित जाधव जी का ढाबा के पास से दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम किच्छा लौट आई और आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...