Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
प्रयागराज, अमृत विचार: प्रयागराज कमिश्नरेट में एक दरोगा और एक ट्रेनी दरोगा का ऑडियो लीक हो गया। इसके बाद यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल हो रहे ऑडियो में पुलिस कर्मी पीड़ित से रुपये की लेनेदेन करते सुनाई पड़ रहे हैं। जहां एक ऑडियो में मुकदमे से नाम हटाने तो दूसरे में ट्रेनी दरोगा कोर्ट में जमानत के कागज भिजवाने के लिए दो हजार रुपए मांग रहे हैं।
ऑडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए। एसीपी की जांच में दोनों दरोगा दोषी पाए गए हैं। एसीपी की रिपोर्ट पर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने ट्रेनी उप निरीक्षक विजय गौड़ और उप निरीक्षक गुलाब सिंह को सस्पेंड कर विभागीय जांच बैठा दी है। हालांकि, यह मामला कौंधियारा थाने का है।
पुलिस अफसरों के मुताबिक बताया जाता है कि कौंधियारा थाने में काशी नरेश मिश्र और उसके बेटे विजय समेत अन्य पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने और अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में विजय की ओर से अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। विवेचक दरोगा गुलाब सिंह और आरोपी के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसमें दरोगा ने रुपयों की सीधी मांग तो नहीं की, लेकिन बातचीत के लिए दूसरे पक्ष को मिलने के लिए बुलाया। जबकि दूसरे ऑडियो में जमानत आख्या लगाने के एवज में विवेचक दरोगा गुलाब सिंह की ओर से थाने में ही तैनात ट्रेनी दरोगा विजय गौड़ ने काशी नरेश से फोन पर बात कर रुपयों की मांग की है।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार