जम्मू-कश्मीर के रियासी में चुनाव अधिकारियों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी में चुनाव अधिकारियों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत

कटरा/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को चुनावी ड्यूटी के लिए गए एक जोनल मजिस्ट्रेट को ले जा रहा वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, जोनल मजिस्ट्रेट अजय कुमार को मामूली चोटें आई हैं, क्योंकि वाहन के 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से पहले ही उन्होंने इससे छलांग लगा दी। 

उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले के माहोरे क्षेत्र के सुदूरवर्ती टक्सन-अंगडी गांव के पास अपराह्न करीब तीन बजे हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, बचावकर्मियों ने कांस्टेबल एजाज खान (31) और चालक जावेद अहमद (30) के शव घटनास्थल से बरामद कर लिए हैं।

उन्होंने बताया कि अजय कुमार शादोले मतदान केंद्र क्षेत्र में मतदान व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए गुलाबगढ़ जा रहे थे।जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में 20 सितंबर को चुनावी ड्यूटी के लिए जा रही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक बस के खाई में गिर जाने से बीएसएफ के तीन जवान मारे गए थे और 32 अन्य घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान बुधवार को होगा। 

यह भी पढ़ें:- रामपुर के शाही परिवार की रिश्तेदार हैं US आर्मी की कैप्टन सायमा दुर्रानी, बोलीं-अमेरिका और भारत मित्रता हमारा एकमात्र लक्ष्य

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम