हरदोई: प्रसूता की मौत पर बवाल, शव कोतवाली के सामने रख कर हुआ कई घंटे हंगामा
अमृत विचार, हरदोई: एक निजी अस्पताल में प्रसव के कुछ देर बाद प्रसूता की तबियत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। रास्ते में तबियत ज्यादा बिगड़ने से महिला की मौत हो गई। प्रसूता के घरवाले उसका शव कोतवाली के सामने रख कर हंगामा करने लगे। उनका आरोप है कि डाक्टरों के गलत इंजेक्शन से मौत हुई। पुलिस ने भाई की तहरीर पर शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए अपनी जांच शुरु कर दी है।
साण्डी थाने के कचाना गांव निवासी मंगल बाबू की पत्नी संगीता को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार को उसे बिलग्राम के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। प्रसव के कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। निजी हास्पिटल के डाक्टरों उसे देखते ही लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। संगीता के भाई संदीप ने बताया कि उसे लखनऊ ले जा रहे थें, उसी दौरान रास्तें में उसकी मौत हो गई। संगीता की मौत के बाद घर वाले उसका शव ले कर बिलग्राम कोतवाली पहुंचे और हंगामा करने लगे। संदीप ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गलत इंजेक्शन लगाए जाने से संगीता की तबियत बिगड़ी और उसी में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रसूता का शव अपने कब्ज़े में लेते हुए जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। इंस्पेक्टर उमाकांत दीपक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के द्वार, पुलिसकर्मियों ने शिवलिंग किया साफ...मिला प्राचीन कुआं