पुलिस मुठभेड़ : धर्मांतरण के आरोपी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ : धर्मांतरण के आरोपी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, गिरफ्तार

शाहबाद( रामपुर) /अमृत विचार : 19 साल पूर्व धर्मांतरण कराने के आरोपी कबाड़ कारोबारी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लक्खीबाग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी थी। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के मोहल्ला साकेत निवासी रामानंद राय की पत्नी मंजू शुक्रवार को शाहबाद कोतवाली पहुंची थी। उन्होंने बताया था कि 2005 में उनका बेटा सत्यम राय लापता हो गया था। गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। 12 वर्ष बाद 2017 में सत्यम घर लौट आया। उसने मंदिर जाने से मना करते हुए बताया कि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है।

वह सत्यम से समीर बन चुका है। मंजू का आरोप था कि घर से भागने के बाद शाहबाद के मोहल्ला वेदान निवासी राशिद उसे दिल्ली में मिला था। इसके बाद राशिद ने प्रलोभन देकर उसका धर्मांतरण करा दिया था। पुलिस ने आरोपी राशिद के खिलाफ शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसके बाद वह फरार हो गया था। रविवार को पुलिस उसे गिरफ्तार करे जेल भेज दिया।