बेमकसद साबित हो रहा बस स्टॉप, मौज मस्ती का बना केंद्र

अराजकतत्वों का बना चरागाह, यात्री न रुकती है बस

बेमकसद साबित हो रहा बस स्टॉप, मौज मस्ती का बना केंद्र

संजय वर्मा, बाराबंकी। लखनऊ वाया सुल्तानपुर वाराणसी मार्ग पर राजमार्ग के किनारे बनाए गए बस अड्डे यात्रियों के बजाय लोगों के लिए मौज मस्ती का केंद्र बनकर रह गए हैं। तमाम अराजत तत्वों का जमाकड़ा भी यहां अक्सर देखने को मिलता है। इस पर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न ही अधिकारियों का।

खंड विकास मुख्यालय त्रिवेदीगंज से सटे हुए बस स्टॉप को देखने से ही पता चलता है कि यहां न बस रूकती है और न ही यात्रियों द्वारा आवागमन के लिए बसों का इंतजार होता है। लोग आते जाते इन बस अड्डे को पिकनिक स्पाॅट की तरह प्रयोग कर आगे का रास्ता नाप लेते हैं। इन बस स्टॉप के पीछे बड़े पैमाने पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां और शराब की खाली बोतलें इस बात की गवाही देती हैं, कि लोग सरकार द्वारा बनवाए गए इन छोटे-छोटे स्टॉपेजों, जिनके सामने सड़क पर भी बस स्टॉप लिखा हुआ है, का किस प्रयोजन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न कंपनियां व व्यवसायियों ने प्रचार प्रसार का माध्यम भी इस बस अड्डे को बना लिया है।

त्रिवेदीगंज बस स्टॉप

अमृत विचार के रिपोर्टर ने खुद इसी बस स्टॉप के सामने तकरीबन दो घंटे का समय बिताया। कई लोग जो पहले से बैठे थे, वह उठकर चले गए। कुछ लोग जो बैठने के लिए आए थे, वह बैठे ही नहीं। हां इन दो घंटों में एक भी बस अथवा यात्री इस अड्डे पर न उतरे न रुके। बताते हैं कि ट्रक वाले यहां रुककर खाना आदि बनाकर खाते हैं। यहीं से गुजरने वाले और बकरियां व अपने जानवरों को चराने वाले यह भी बताते हैं की यहां पर चोरी छिपे मार्फीन व शराब भी बिकती है। इसलिए भी कुछ ट्रक वाले उसी के सेवन के लिए यहां पर रुकते हैं और उन्हें नशे की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती हैं। कई नशे के व्यापार में लिप्त लोगों का व्यवसाय यहीं से चलता है। सड़क सुरक्षा इंचार्ज राष्ट्रीय राजमार्ग आजाद कुमार का कहना है कि उनके कर्मचारी लगातार इन गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं, उनकी पेट्रोलिंग होती रहती है। रात में अराजक तत्वों द्वारा बस अड्डे को गलत प्रयोग में लाया जाता है, जल्द ही ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

कटीली झाडियां

हाईवे की कटीली झाड़ियां कर रहीं घायल

लखनऊ गोंडा हाईवे के चौकाघाट से संजय सेतु पुल तक मार्ग के दोनों ओर कटीली झाड़ियां सड़क पर पहुंच गयी हैं। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन एनएचएआई के आला अधिकारी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं।

गौरतलब है कि बांदा बहराइच हाईवे पर 24 घंटे छोटे बड़े वाहनों का आवागमन रहता है। इन दिनों थाना क्षेत्र के हाईवे के चौकाघाट से लेकर सरयू नदी के पुल तक सड़क मार्ग के दोनों किनारों पर उगी कटीली झाड़ियां सड़क तक पहुंच गयी है। जिसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बना है। हाईवे की चौड़ाई कम होने के कारण वाहनों के आमने सामने क्रॉस करने पर बाइक व साइकिल सवार तमाम राहगीर झाड़ियों में फंसकर कर घायल हो जाते है।

यही नही विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते तमाम राहगीर दुर्घटना का भी शिकार होते रहते है। लेकिन टूल टैक्स वसूलने वाले जिम्मेदार अधिकारियों से लोगों की समस्याओं का कोई लेना-देना नहीं है। तमाम शिकायतों के बावजूद हाईवे से झाड़ियां नहीं काटी गई है। क्षेत्रीय लोगों ने हाईवे से इन झाड़ियों को कटवाने की मांग उठाई है

 

यह भी पढ़ें- प्राथमिक शिक्षा के नवाचार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाें को मिला सम्मान: प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा समागम का हुआ आयोजन

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया