प्रभारी मंत्री के सामने आई शिकायतों का अफसरों ने कराया निस्तारण : तीन दिन पूर्व कारागार राज्यमंत्री से की गई थी शिकायत

प्रभारी मंत्री के सामने आई शिकायतों का अफसरों ने कराया निस्तारण : तीन दिन पूर्व कारागार राज्यमंत्री से की गई थी शिकायत

बाराबंकी: अमृत विचार। तीन दिन पूर्व ग्राम पंचायत नसीरनगर के मजरे चंदनपुरवा मे जिले के प्रभारी एव प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही के सामने आयी कई शिकायतों के निस्तारण को लेकर दिये गये निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी की अगुवाई में आधा दर्जन से अधिक विभागों के लोग चौपाल लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया गया।

गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व बीडीओ काव्या सी, अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम, एडीओ कृषि विजय कुमार, एडीओ शैलजा तिवारी, खाद्य निरीक्षक इमरान, अवर अभियंता विद्युत लाल जी सिंह,  पंचायत सचिव वंदना पाल, क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञानेंद्र प्रताप, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकरी आशाराम चौधरी, ने पंचायत भवन नसीरनगर मे चौपाल लगाई। जिसमें राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन,  हैण्डपम्प की आयी शिकायतों का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया।

बाढ़ क्षेत्र का आज दौरा करेंगे प्रभारी मंत्री

जिले के प्रभारी मंत्री आज सुबह सूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। इससे पहले वह फतेहपुर कस्बे में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रभारी मंत्री के इस दौरे को लेकर तहसील प्रशासन देर शाम तक तैयारियों में लगा रहा।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म कल तक भरे जा सकेंगे, एक से पांच अक्टूबर तक संशोधन करना होगा