हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर पर एक और मुकदमे की तैयारी

हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर पर एक और मुकदमे की तैयारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर लखनऊ के कारोबारी नीरज कुमार शुक्ला पहले ही हल्द्वानी कोतवाली में ठगी का मुकदमा दर्ज करा चुके हैं। अब इस मामले में हल्द्वानी के एक व्यापारी ने तहरीर देते हुए करीब सात लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने एसएसपी को लिखित शिकायत दी है। 

मंगलपड़ाव निवासी जसविंदर सिंह भसीन श्री गुरुनानक इन्टरप्राइजेज के मालिक हैं। उन्होंने नैचुरन्स हर्बल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक मनोज प्रभाकर, उनके बेटे रोहन प्रभाकर और सेल्स हेड किरन पर ठगी का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत सौंपी है। जसविंदर का कहना है कि वह हल्द्वानी से पूरे कुमाऊं में सुपर स्टॉकिस्ट का काम करते हैं। नैचुरन्स हर्बल्स कंपनी के मालिक व अन्य आरोपियों ने जसविंदर को ढाई लाख रुपये लेकर डिस्ट्रीब्यूटर बनाया और ब्लैंक चेक लेकर स्टॉक बतौर उधार दिया।

कंपनी जसविंदर को माल भेजती रही है और वह डिस्ट्रीब्यूटरों को आगे सप्लाई करते रहे। अचानक कंपनी मालिक ने कंपनी और व्यापार बंद कर दिया। कंपनी से नया माल मिला नहीं और पुराने माल के साथ रुपया भी बाजार में फंस गया। मार्केटिंग हेड किरन ने डिस्ट्रीब्यूटरों से रुपया अपने कर्मचारियों के जरिये से धोखे लेकर हड़प लिए।

जिसके बाद जसविंदर लगातार अपने रुपयों की मांग करते रहे, लेकिन न रुपये दिए और न ही चेक वापस किए। उन्हें शक है कि कंपनी उनके ब्लैंक चेक का दुरुपयोग कर सकती है। सीओ नितिन लोहनी का कहना है कि मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। आगे जिस तरह के साक्ष्य आएंगे, उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।