UP Transfer: एक IPS और 7 पीपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, आयुष श्रीवास्तव बने जौनपुर के ASP
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में एक बार फिर पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। एक आइपीएस और सात पीपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं।
आईपीएस आयुष श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर बने हैं। जबकि शिवम मिश्रा को पुलिस उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है, रेखा बाजपेई को पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ बनाया गया है। योगेंद्र कृष्ण नारायन को हाथरस के पुलिस उपाधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है। गोपाल सिंह का गाजियाबाद तबादला हुआ है, वह 47वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक बने हैं। डॉ.बीनू सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय की जिम्मेदारी मिली है। सौरभ सिंह को बांदा का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। वहीं सौरभ श्रीवास्तव का तबादला बाराबंकी हुआ है, उन्हें बाराबंकी का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
आईपीएस अधिकारी का तबादला
पीपीएस अधिकारियों का तबादला
यह भी पढ़ें: माफिया सरकार चलाते थे, 'बबुआ' 12 बजे तक सोता था, बोले सीएम योगी- अयोध्या में नहीं हुआ कोई घोटाला