क्षमावाणी पर्व पर निकली शोभा यात्रा रहीं आर्कषण का केंद्र : पंजाबी बैंड ने छोड़ी अलग छाप

क्षमावाणी पर्व पर निकली शोभा यात्रा रहीं आर्कषण का केंद्र : पंजाबी बैंड ने छोड़ी अलग छाप

बाराबंकी, अमृत विचार : कस्बा बेलहरा के चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर में गुरुवार को क्षमा वाणी पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

मन्दिर से निकाली गई शोभा यात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर मेन बाजार,डॉ. विश्वनाथ चौराहा होते हुए स्वामी महंतकीर्ति स्थल पर पहुंची। जहां पर भगवान चन्द्रप्रभु व स्वामी महंत कीर्ति का अभिषेक पूजन आरती आदि का कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। 
झांकियों, पताका, बैंडबाजा, शहनाई के साथ निकली शोभायात्रा में केसरिया वस्त्र व मुकुट धारण किए बच्चे थे। पंजाबी बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। महिलाएं व बच्चे भजन कीर्तन गाते हुए आगे चल रहे थे।

स्वामी महंत कीर्ति स्थल पहुंची जहाँ विधि विधान से पूजा अर्चना। इंदौर के कपिल शास्त्री के सानिध्य में सम्पन्न हुई। रथ की बोली में भगवान को लेकर रथ में बैठने का शौभाग्य मनोज जैन, सारथी का सौभाग्य पंकज जैन, चंवर की संदीप जैन, कैलाश चन्द्र जैन, धन कुबेर की बोली का इंद्र कुमार जैन को सौभाग्य मिला। विभिन्न मार्गाे पर भ्रमण के बाद यात्रा पुनः जैन मन्दिर पर समाप्त हुई। जहाँ पर श्री जी पंचामृत अभिषेक, पूजन, जयमाल आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

इसके बाद जैन समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर वर्ष भर में हुई गलतियों की क्षमा याचना कर आपसी गिले शिकवे दूर किये। इस यात्रा में  फतेहपुर, पैतेपुर, महमूदाबाद, दरियाबाद ,गनेशपुर, बहराइच ,लखनऊ, रामपुर मथुरा के जैन समाज के लोगो सहित कस्बे के सम्भ्रांत लोग सम्मलित हए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस एवं पीएससी कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री के सामने आई शिकायतों का अफसरों ने कराया निस्तारण : तीन दिन पूर्व कारागार राज्यमंत्री से की गई थी शिकायत

ताजा समाचार

बाराबंकी: ब्लॉक परिसर में बना सामुदायिक शौचालय का नहीं हो रहा प्रयोग, जानें वजह
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया