लखीमपुर खीरी: एसएसपी कार्यालय के बाहर महिला ने ब्लेड से खुद पर किया वार, मचा हड़कंप
सास-ससुर पर लगाया पति से बात न करने देने का आरोप
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने हंगामा करते हुए खुद के गले पर ब्लेड से प्रहार कर लिया, हालांकि ब्लेड मामूली लगने से बड़ी घटना टल गई। महिला अपने सास-ससुर व अन्य ससुरालीजनों पर पति से बात न करने देने का आरोप लगा रही थी।
शहर के एक मोहल्ले की युवती ने बताया कि उसने दूसरी शादी 26 अगस्त को की थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन रहने लगी। उसने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले को निपटारे के लिए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। गुरुवार को दोनों को काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया था। पत्नी लगातार पति से बात करने की जिद कर रही थी, लेकिन परिजन उससे बात नहीं करने दे रहे थे। काफी मशक्कत के बाद जब पति सामने आया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद महिला एसपी कार्यालय के बाहर आई और हंगामा करते हुए अपने साथ लाए गए ब्लेड से गले पर वार कर लिया। साथ में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। गनमीमत रही कि ब्लेड हल्का ही लगा था। महिला के खुद को ब्लेड मारे जाने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों से वार्ता की और समझौता कराने का प्रयास किया। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा है। उसने खुद गले पर ब्लेड से वार किया था, लेकिन चोट नहीं आई है। दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो सका है।