कासगंज: शहर के पाल नगर में गिरी तीन मकानों की दीवारें

गांव मोहिनी में मकान गिरने से बाल बाल बचे परिजन

कासगंज: शहर के पाल नगर में गिरी तीन मकानों की दीवारें

कासगंज, अमृत विचार। बुधवार को हुई बारिश और फिर गुरुवार को निकली तेज धूप के बाद शहर के पाल नगर में तीन मकानों की दीवारें गिर गई। वहीं श्रीगणेश इंटर कॉलेज के फील्ड की बांउड्रीवाल भी धराशाई हुई है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। गांव मोहिनी में एक मकान की दीवार गिर जाने से परिजन बाल बाल बच गए हैं। लाखों रुपये की क्षति हुई है। 

गुरुवार को सारे दिन तेज बारिश हुई। सुबह से लेकर रात तक बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया। बुधवार की सुबह आसमान पर बादल छाए रहे, लेकिन 10 बजे के बाद सूरज निकला और तेज धूप निकली। धूप के निकलते ही शहर के पाल नगर में नाले के सहारे बने चंद्र मोहन, धीरेंद्र यादव और देव शर्मा के मकान की दीवारें गिर गई। वहीं शहर के श्रीगणेश इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल की बाउंड्रीवॉल भी धराशाई हो गई। इन दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहिनी में विक्रम सिंह के मकान की दीवार गिर गई। जिसमें उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जाता है कि मकान खस्ताहल था और जब तेज बारिश हो रही थी तो घर में मौजूद लोग घर से बाहर निकल आए थे, क्यों कि उन्हें अंदेशा था। घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई। जानकारी मिलने पर तहसील प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया है।

ताजा समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालः हाई बीपी से लेकर डिप्रेशन तक में कारगर है मेडिटेशन
Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़