कासगंज: शहर के पाल नगर में गिरी तीन मकानों की दीवारें
गांव मोहिनी में मकान गिरने से बाल बाल बचे परिजन
कासगंज, अमृत विचार। बुधवार को हुई बारिश और फिर गुरुवार को निकली तेज धूप के बाद शहर के पाल नगर में तीन मकानों की दीवारें गिर गई। वहीं श्रीगणेश इंटर कॉलेज के फील्ड की बांउड्रीवाल भी धराशाई हुई है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। गांव मोहिनी में एक मकान की दीवार गिर जाने से परिजन बाल बाल बच गए हैं। लाखों रुपये की क्षति हुई है।
गुरुवार को सारे दिन तेज बारिश हुई। सुबह से लेकर रात तक बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया। बुधवार की सुबह आसमान पर बादल छाए रहे, लेकिन 10 बजे के बाद सूरज निकला और तेज धूप निकली। धूप के निकलते ही शहर के पाल नगर में नाले के सहारे बने चंद्र मोहन, धीरेंद्र यादव और देव शर्मा के मकान की दीवारें गिर गई। वहीं शहर के श्रीगणेश इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल की बाउंड्रीवॉल भी धराशाई हो गई। इन दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहिनी में विक्रम सिंह के मकान की दीवार गिर गई। जिसमें उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जाता है कि मकान खस्ताहल था और जब तेज बारिश हो रही थी तो घर में मौजूद लोग घर से बाहर निकल आए थे, क्यों कि उन्हें अंदेशा था। घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई। जानकारी मिलने पर तहसील प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया है।