Etawah: मासूम को पटककर जान लेने वाला पिता गिरफ्तार, बेटी के पैदा होने से था नाराज, जानिए पूरा मामला

Etawah: मासूम को पटककर जान लेने वाला पिता गिरफ्तार, बेटी के पैदा होने से था नाराज, जानिए पूरा मामला

इटावा, अमृत विचार। दूसरी पत्नी से भी लगातार चौथी बेटी होने से गुस्साए आरोपी ने शराब के नशे में एक महीने की नवजात बेटी को पांच दिन पहले फर्श पर पटक दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी के गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। 

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना भरथना क्षेत्र में गांव चंद्रपुरा में 14 सितंबर की शाम शराब के नशे में बबलू उर्फ रंजीत कुमार ने पत्नी दीपू से झगड़ा करके उसकी गोद से एक महीने की नवजात बेटी तान्या को छीनकर घर में फर्श पर पटक दिया था, हालत गंभीर होने पर उसकी सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। 

शुरुआत में परिजन पति पत्नी में झगड़ा होने के दौरान गोद से बेटी के गिर जाने से घायल होने की बात कहते रहे। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने गहनता से छानबीन की तो पता चला कि बबलू की पहली पत्नी से दो बेटियां हैं, उसका निधन होने पर उसने दीपू से दूसरी शादी की। उसके भी दूसरी बेटी हुई तो यह शराब के नशे में आकर पत्नी से झगड़ा करने लगा। 

इसकी पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, दूसरी ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है जोर से पटकने से चोटें आईं। इसके आधार पर मामला गैर इरादतन हत्या दर्ज करके सटीक सूचना पर पुलिस ने गुरुवार सुबह सवा दस बजे बबलू को ऊसराहार मार्ग पर गांव नगला जलाल की मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। यह फरार होने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था।

यह भी पढ़ें- Etawah: बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी फायरिंग में शातिर को लगी गोली, गिरफ्तार, साथी फरार

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप