Kanpur: बारावफात को लेकर शहर में कल लागू रहेगा डायवर्जन, यहां पढ़ें...कहां से निकाले वाहन

Kanpur: बारावफात को लेकर शहर में कल लागू रहेगा डायवर्जन, यहां पढ़ें...कहां से निकाले वाहन

कानपुर, अमृत विचार। बारावफात को लेकर कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने शहर में सोमवार को डायवर्जन लागू किया है। यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वह लोग चिन्हित किए गए रूटों को छोड़कर अन्य स्थानों से अपने गंतव्य तक पहुंचे जिससे उन लोगों को जाम में फंसकर परेशानी का सामना न करना पड़े। यातायात पुलिस के अनुसार यह डायवर्जन दोपहर 12 बजे से जुलूस की समाप्ति पर जारी रहेगा। 

इन रूटों पर जारी रहेगा डायवर्जन

-घंटाघर चौराहा की ओर से कोई भी वाहन मूलगंज की तरफ नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन कोपरगंज या एक्सप्रेस वे रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
-बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन कोतवाली की तरफ नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन उर्सला कट से यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-उर्सला कट से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जो सकेंगे। वह वाहन यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-कोतवाली चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जा पाएगा। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-परेड चौराहा से कोई भी वाहन सदभावना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।
-एमजी कॉलेज की तरफ से आने वाले वाहन परेड चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। वाहन म्योरमिल तिराहे से बायें मुडकर बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
-फूलबाग की ओर से आने वाले वाहन संगम लाल तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बिरहाना रोड होकर जा सकेंगे।
-पनचक्की चौराहे की ओर से आने वाले वाहन फूलबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन झाडीबाबा पड़ाव होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-कमला टावर की तरफ से कोई भी वाहन संगम लाल तिराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन संगम लाल तिराहे से बिरहाना रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। 
-नयागंज चौकी की तरफ से बिरहाना रोड होकर फूलबाग की ओर से आने वाले वाहन नयागंज चौकी से आगे नहीं जा सकेंगे।
-मूलगंज चौराहा से कोई वाहन नई सड़क से सद्भावना चौकी की तरफ नहीं जा सकेंगे।
-जरीब चौकी से आने वाला यातायात भन्नानापुरवा से बायें अजमेरी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे यातायात भन्नानापुरवा से डिप्टी पडाव होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-जरीब चौकी की ओर से आने वाला यातायात चन्दिका देवी मंदिर से बायें मुड़कर हलीम कॉलेज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन डिप्टी पडाव से होते हुए या अन्य मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-अफीम कोठी की ओर से आने वाला यातायात डिप्टी पड़ाव से आगे टिकुनियापुरवा चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसा यातायात डिप्टी पड़ाव से बायें मुड़कर सीसामऊ पीरोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-डिप्टी पड़ाव की ओर से आने वाला यातायात बांसमंडी तिराहे से बायें मुड़कर लालता प्रसाद दरियावादी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसा यातायात बांसमंडी तिराहे से आगे चाचा नेहरू होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-विजय नगर, दादा नगर से आने वाले वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन फजलगंज से जरीब चौकी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-मसवानपुर चौराहा से कल्याणपुर की ओर जाने वाले मध्यम व भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मसवानपुर चौराहा से बायें मुडकर जीटी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
-शारदा नगर क्रांसिंग से कोई वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन शारदा नगर क्रासिंग से आगे गोल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: गिरवी रखे जेवरात सराफ ने हड़पे, वापस मांगने पर धमकाया...रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया