अल्मोड़ा: कोसी में सिल्ट आने से पंपिंग ठप, एक लाख की आबादी प्यासी

अल्मोड़ा: कोसी में सिल्ट आने से पंपिंग ठप, एक लाख की आबादी प्यासी

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा में बीते दोन दिन से आफत की बारिश ने समस्या को और बढ़ा दिया है। कोसी समेत ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद गुरुवार देर शाम कोसी बैराज के पास अत्यधिक मात्रा में सिल्ट जमा हो गई। इस कारण पंप जवाब दे गए। नतीजा रहा कि शुक्रवार को नगर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।

कोसी नदी से अल्मोड़ा की एक लाख से अधिक की आबादी निर्भर। ऐसे में नगर में नियमित पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए कोसी बैराज से 24 घंटे पंपिंग करनी पड़ती है, लेकिन बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश के बीच कोसी नदी में जमी सिल्ट ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं।

गुरुवार देर रात भी कोसी बैराज के पास भारी मात्रा में सिल्ट जमा हो गई। इस कारण जल संस्थान को पंप बंद करने पड़े। इस दौरान 12 घंटे तक पंपिंग ठप होने से नगर में पेयजल आपूर्ति करने वाले टैंकों में पर्याप्त पानी एकत्र नहीं हो सका। इससे शुक्रवार को नगर में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ गई।

इन इलाकों में नहीं बटा पानी
खत्याड़ी, इंद्रा कॉलोनी, रानीधारा, कचहरी बातार, राजपुरा, माल रोड, बिष्टाकूडा, लोअर मालरोड, खोल्टा, जाखनदेवी, एनटीडी, शैल, धारानौला, दुगालखोला, पहल, तलाड़, सेनार, करबला, लोधिया, बरसीमी, भनार, तल्ला दन्या, लक्ष्मेश्वर, त्यूनरा, पूर्वी पोखरखाली, एडम्स, साई बाबा क्षेत्र समेत तमाम इलाकों में पानी नहीं आया।  


भारी बारिश से कोसी नदी में गाद जमा हो गई है। इससे पानी लिफ्ट नहीं हो पाया। गुरुवार को पंपिंग ठप रही। गाद को साफ करने का कार्य किया जा रहा है। लोगों को दिक्कतें ना इसके लिए प्रयास किए जा रहे है।
-वीरेंद्र मेहता, एई जल संस्थान अल्मोड़ा

ताजा समाचार

Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...
Prayagraj News : नगर विकास मंत्री ने झाडू लगाकर किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश
बदायूं : पेट्रोल लेकर घर में घुसा युवक, रस्सी से महिला का गला घोंटने का प्रयास
वितुल कुमार होंगे सीआरपीएफ के नये महानिदेशक