हल्द्वानी: रिश्तेदार की मौत पर घर गए व्यक्ति पर तानी रिवाल्वर
हल्द्वानी, अमृत विचार। रिश्तेदार की मौत पर उसके घर गए एक व्यक्ति पर उसी के अन्य रिश्तेदार ने रिवाल्वर तान दी। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी है।
गौजाजाली बिचली बरेली रोड निवासी धर्म पाल पुत्र शिव चरन लाल ने पुलिस को बताया कि उसके एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी। शोक में शामिल होने के लिए नौ सितंबर को वह उनके रामपुर रोड स्थित आवास पर गया था। आरोप है कि वहां उनका एक और रिश्तेदार आया था, जो उनसे पहले से ही रंजिश रखता है।
रात करीब 10 बजे वह बेवजह लड़ने लगा। धर्म पाल के मना करने पर वह गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो गया और रिवाल्वर तान दी। वहां मौजूद धर्म पाल के अन्य रिश्तेदार व भाइयों ने बीच में आकर मामला शांत कराया। बावजूद इसके आरोपी ने धर्म पाल को जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।