हल्द्वानी: रिश्तेदार की मौत पर घर गए व्यक्ति पर तानी रिवाल्वर

हल्द्वानी: रिश्तेदार की मौत पर घर गए व्यक्ति पर तानी रिवाल्वर

हल्द्वानी, अमृत विचार। रिश्तेदार की मौत पर उसके घर गए एक व्यक्ति पर उसी के अन्य रिश्तेदार ने रिवाल्वर तान दी। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी है। 

गौजाजाली बिचली बरेली रोड निवासी धर्म पाल पुत्र शिव चरन लाल ने पुलिस को बताया कि उसके एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी। शोक में शामिल होने के लिए नौ सितंबर को वह उनके रामपुर रोड स्थित आवास पर गया था। आरोप है कि वहां उनका एक और रिश्तेदार आया था, जो उनसे पहले से ही रंजिश रखता है।

रात करीब 10 बजे वह बेवजह लड़ने लगा। धर्म पाल के मना करने पर वह गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो गया और रिवाल्वर तान दी। वहां मौजूद धर्म पाल के अन्य रिश्तेदार व भाइयों ने बीच में आकर मामला शांत कराया। बावजूद इसके आरोपी ने धर्म पाल को जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम