Kanpur: कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश; पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान, झाड़ियों और जंगल में की तलाशी, यहां देखें Photos
सूचना देने के लिए एडीजी ने जारी किया टोल फ्री नंबर
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में रविवार रात कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई।
गनीमत इस बात की रही कि समय रहते एक बड़े हादसे को टालने में सफलता मिली।
बता दें, रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला बरामद हुआ था। घटना के दूसरे दिन फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
वहीं मंगलवार को भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही। इसके तहत शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मुंद्री क्रॉसिंग के पास पुलिस की अलग-अलग टीमों ने झाड़ियां और जंगल में सर्च अभियान शुरू कर दिया।
अंदेशा जताया जा रहा है कि कोई शरारती तत्व छिपा होगा।
मामले में क्राइम ब्रांच की टीम पल-पल नजर रखते हुए जांच कर रही है। सर्च अभियान में 70 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
तीन किमी के क्षेत्र को बारीकी से खंगाला जा रहा है। किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु मिलने की संभावना जताई गई है।
सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी
मौके पर एडीजी रेलवे प्रकाश डी भी घटनास्थल पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मामले की जांच उच्चस्तरीय हो रही है, जल्द खुलासा होगा। वहीं उन्होंने घटना के संबंध में सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 9454-402-544 जारी किया। बताया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। रेलवे की व्यवस्था को और बेहतर करने की दिशा में काम किया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रचने वालों को जल्द अरेस्ट किया जायेगा।