कानपुर में रामा यूनिवर्सिटी की ओर नहीं जा पाएंगे वाहन...डायवर्जन लागू: CM Yogi के आगमन को लेकर आज बदला रहेगा यातायात 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मुख्यमंत्री के दीक्षांत समारोह में आने को लेकर निर्देश जारी

कानपुर, अमृत विचार। मंधना स्थित रामा यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्रियों के लेकर कमिश्नेट की यातायात पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है। डीसीपी यातायात ने निर्देश जारी किया कि रविवार को डायवर्जन प्रात 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान वहां से जाने वाले लोग अन्य रास्तों से गंतव्य को जाएं। 

डीसीपी यातायात रवींद्र कुमार के अनुसार रविवार को सुबह चौबेपुर से आने आने वाले सभी प्रकार के वाहन मंधना नो एंट्री प्वाइंट सर्विस रोड के नीचे रामा यूनिवर्सिटी की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन जीटी रोड होते हुए मंधना पुल से यू टर्न लेकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

कल्याणपुर से चौबेपुर को जाने वाले सभी प्रकार के वाहन मंधना सर्विस रोड से मंधना से आगे रामा यूनिवर्सिटी की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मंधना से दाहिने मुड़कर बिठूर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसको लेकर उन प्वाइंटों पर यातायात पुलिस की तैनाती कर बेरीकेडिंग कर दी गई है। जिसको लेकर किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में रामा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कल शामिल होंगे CM Yogi: बम निरोधक दस्ते ने हैलीपेड और कार्यक्रम स्थल की जांच की

संबंधित समाचार