कानपुर में सहपाठी की हरकतों से परेशान छात्रा से स्कूल जाना किया बंद: बदनामी के डर से पिता चुप, आराेपी बोला- शादी नहीं की तो तेजाब डाल दूंगा

कानपुर, अमृत विचार। शहर में शोहदों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कमिश्नरेट पुलिस की एंटी रोमियो सेल चला रही है, लेकिन शोहदों को उसका कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला पनकी थानाक्षेत्र का है। वहां की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने सहपाठी की हरकतों से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया।
छात्रा ने पिता की घटना की जानकारी दी, लेकिन वह बदनामी के डर से चुप बैठ गए। पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्रा या उसके परिजनों की तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
पनकी क्षेत्र में एक प्लंबर परिवार के साथ रहता है। उनकी बेटी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। छात्रा ने परिजनों को बताया कि क्लास में साथ पढ़ने वाला एक छात्र उसके छह महीने से परेशान कर रहा है। घर से आते-जाते समय उससे छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करता है। दोस्तों के साथ उसके घर में सामने खड़े होकर भई इशारे करता है।
सहपाठी की हरकतों से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड दिया। पिता ने स्कूल जाने के लिए दबाव बनाया तो उसने अपनी आपबीती उन्हें बताई। आरोप है कि उसने छात्रा से कहा है कि अगर तुमने उससे शादी नहीं की तो तेजाब से नहला दूंगा। इस घटना से वह लोग दहशत में हैं।
पिता का कहना है कि यह बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं कर रहे हैं। आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो यह पुलिस की मदद लेंगे। पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में कार न मिलने पर वर पक्ष शादी तोड़ हुआ फरार: वरीक्षा, तिलक व सगाई में नौ लाख लिए, पनकी थाने में FIR दर्ज