Auraiya: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत; दिल्ली से आकर अचानक बिगड़ी थी तबियत...जांच में जुटी पुलिस
औरैया, अमृत विचार। अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव बैशोली अड्डा में किशोरी की अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन किशोरी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ ने पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने को कहा।
रविवार रात करीब नौ बजे योगेश कुमार अपनी पुत्री को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने किशोरी की मौत की पुष्टि कर दी। किशोरी के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी नौकरी के लिए एक माह पहले किरायेदार सोनू के साथ दिल्ली गई थी।
रविवार को सुबह सात बजे सोनू दिल्ली से आया और उनकी बेटी को बिना बताए छोड़कर कर चला गया। बेटी ने तबीयत खराब होने की बात कही। परिजन आनन-फानन में सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर गौरव ने मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को देर शाम तक पोस्टमार्टम हो सका। मौके पर पहुंचे सीओ भरत पासवान पहुंचे। वीडियोग्राफी के तहत पोस्टमार्टम कराया गया। थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।