ब्लाक स्तरीय मेले में गौरा विधायक की अपील : आय बढ़ाने के लिए सहफसली खेती करें किसान
मसकनवा/ गोंडा, अमृत विचार: छपिया मुख्यालय पर कृषि सूचना तंत्र के शुद्धिकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने मेले का शुभारंभ किया। मेले में विभिन्न प्रकार के कृषि पंडाल एवं स्वयं सहायता समूह की तरफ से निर्मित वस्तुओं का विधायक ने अवलोकन किया। मेले में मौजूद किसानों से कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के लिए नैनो यूरिया का प्रयोग करने तथा आय दुगुनी करने के लिए सहफसली खेती करने की अपील की।
प्रभात वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि फसलों को कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए अधिक उपज लेने के नैनो यूरिया का प्रयोग करें और अपनी आय बढ़ाने के लिए बहु फसली खेती करें। विघासक ने कृषि के साथ साथ पशुपालन पर भी जोर दिया। विधायक ने कहा कि किसानों को बढ़ावा देने के लिए मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, एवं पशुपालन के लिए भारी छूट पर अनुदान देने का भी व्यवस्था है। किसान अपने अनुसार ब्लॉक मुख्यालय पर कृषि कार्यालय पर मिलकर अपनी लाभ उठा सकते हैं। उन्होने कहा कि किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य करवाएं जिससे आवश्यकता अनुसार ही खेतों में पोशक तत्व डालना पड़े।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार पासवान, कृषि निदेशक, प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी, डॉ प्रमोद कुमार सहायक विकास अधिकारी ,गौरव श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार ,रोहित सिंह ,बृजेश सिंह ,रामकृष्ण वर्मा , कुलदीप कुमार, जंक्शन तिवारी, राधेश्याम वर्मा, दुर्गा शर्मा, राम धीरज मौर्य, राम तीरथ वर्मा,पाटेश्वरी यादव, बलदेव सिंह, अवनीश सिंह एवं भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।