अलीगढ़: दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, युवक की चाकू मारकर हत्या

 अलीगढ़: दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, युवक की चाकू मारकर हत्या

अलीगढ़। अलीगढ़ जिला मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले सासनी गेट थानाक्षेत्र में मंगलवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद एक युवक की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि अनुज (30) अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने जा रहा था, तभी हमलावरों ने उसे चाकू घोंप दिया। 

पुलिस के मुताबिक उसके परिवार के अन्य सदस्य पुलिस चौकी की ओर बढ़ गए थे और उसका पीछा कर रहे हमलावरों ने उसे अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया। बाद में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार अनुज के परिवार ने पड़ोस के दो लोगों पर आरोप लगाया है। इस खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पर जमा हो गए और उन्होंने इस मामले में पुलिस की कथित लापरवाही का विरोध किया। पीड़ित परिवार ने आज दोपहर पत्रकारों को बताया कि पिछले तीन दिनों से उसे पड़ोस के कुछ दबंगों द्वारा धमकाया जा रहा था और उसने इस बारे में पुलिस चौकी पर शिकायत भी की थी। 

पीड़ित परिवार ने यह आरोप भी लगाया कि पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। उसका कहना है कि आज सुबह हिंसक झड़प हुई और ड्यूटी पर मौजूद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-बहराइच, सीतापुर के बाद बाराबंकी में दिखा जंगली जानवर का आतंक, बच्ची पर किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने किया भेड़िया होने का दावा

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...