बेरोजगारी ने बनाया बकरा चोर: हरदोई पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, जानें पूरा मामला

बेरोजगारी ने बनाया बकरा चोर: हरदोई पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, जानें पूरा मामला

हरदोई। यूपी-32 नंबर की आईटेन कार से सूट-बूट में चलने वाला शख्स देखने से किसी रईस घराने का लगता था, लेकिन पुलिस की पकड़ में आने के बाद जब असलियत पता चली तो पुलिस तक चकरा गई। दरअसल रईसज़ादा लगने वाला वह शख्स बकरा चोर निकला और उसी लग्जरी कार की आड़ में बकरों की चोरी करता था, उसने बताया कि बेरोजगारी और बढ़ते शौक ने उसे चोर बना दिया।

बताया गया है कि सण्डीला कोतवाली के सराय मारूफपुर निवासी दिलदार हुसैन का बकरा चोरी हो गया था, उसने पुलिस को बताया था कि कोई कार से उसके गांव पहुंचा ता और उस पर सवार युवक ने उसका बकरा चोरी कर ले गए। इतना क्लू मिलने के बाद पुलिस ने कार तलाश करना शुरू कर दिया। उसी बीच पुलिस की नज़र आईटेन लग्ज़री कार नंबर यूपी-32/एलज़ेड/8356 पर पड़ी, कार में सूट-बूट पहना एक शख्स सवार था। 

पुलिस ने जब उस शख्स से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और बोला कि वह बेरोज़गार है, ऊपर से शौकीन है, खर्च पूरा करने के लिए उसने बकरा चोरी शुरू कर दी। उसने अपना नाम सेबी पुत्र दिलशाद निवासी किदवई नगर मुज़फ्फरपुर बताया। पुलिस ने उसके पास से कार और चोरी के बकरे बेंच कर इकट्ठा किए गए 40 का कैश बरामद किया है।

यह भी पढ़ें:-उपराष्ट्रपति ने शिक्षा के व्यावसायीकरण पर जताई चिंता, कहा- नई शिक्षा नीति देश के भविष्य की रक्षा करेगी